कानपुर। कानपुर देहात के गरीब किसानो को भी आज उस समय अच्छे दिनो का एहसास हुआ जब ऋण मोचन योजना के तहत राज्य सरकार सहकारिता मंत्री और कानपुर देहात के प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने गरीब किसानो को ऋण मोचन प्रमाण बाटें जिसमे 5000 किसानो को मंत्री जी ने ऋण मोचन का प्रमाण पत्र दिया तथा जिसके बाद किसानो के चेहरे खिल गए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कानपुर देहात के प्रभारी मंत्री व प्रदेश सरकार में सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा रहे जिन्होंने भाजपा सरकार द्वारा किसानो के ऋण माफ करके अपनी सरकार को किसानो का हितैषी बताया और अपनी सरकार की जमकर तारीफ की।कार्यक्रम में इसके अलावा अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले जिले के तीनो विधायक व नेतागण मौजूद रहे। कार्यक्रम में रसूलाबाद से विधायक निर्मला संख्वार ने भी अपने रसूलाबाद तहसील के किसानो को प्रमाण पत्र बाँटे व सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया।
Tags BJP government Cooperative Minister kanpur MP Devendra Singh Bhole mukut bihari verma
Check Also
बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल
रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...