देवरिया। देवरिया जिले मे अब बिना हेलमेट वालो को करते हुए नो हेलमेट,नो पेट्रोल अभियान शुरू किया है सोमवार को एसपी राजीव मल्होत्रा ने इस अभियान की शुरूआत की अभियान के तहत हेलमेट पहनने वालो को ही पेट्रोल पंपो पर पेट्रोल दिया जा रहा है ज्नके पास हेलमेट नही है उन्हे वापस लौटना पड रहा है शहर के सिविल लाइन्स रोड स्थित एक पेट्रोल पंप से एसपा ने नो हेलमेट,नो पेट्रोल अभियान को शुरू किया इस अवसर पर पेट्रोलियम एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रीकांत मणि व सचिव अखिलेन्द्र शाही समेत अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे एसोसिएशन की तरफ से पुलिस के इस अभियान को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया गया सचिव अखिलेन्द्र शाही ने बताया कि पेट्रोल पंपो पर संगठन की तरफ से नो हेलमेट,नो पेट्रोल के बैनर लगाये गये है एसपी राजीव मल्होत्रा ने कहा कि हादसो मे हेलमेट न होने की बजह से होने वाली मौतो को रोकने के लिए यह अभियान शुरू किया गया है इसका अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी पेट्रोल पंपो पर दो-दो सुरक्षाकर्मी लगाये गये है बाइक चलाते समय लोग हेलमेट लगाये इसके लिए देवरिया पुलिस ने पूर्व मे आपरेशन कवच शुरू किया था उसकी सफलता को देखते हुए अब नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान शुरू किया है।
Tags Deoria district helmet Petroleum Association SP Rajiv Malhotra
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...