पाकिस्तान सरकार और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच तकरार और भी बढ़ गई है.सदन में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए संसद में 9502 अरब रुपये का वार्षिक बजट पेश किया.
सदन में बजट पेश किए जाने के बाद इमरान खान ने बजट को ‘जन-विरोधी’ और ‘व्यापार-विरोधी’ बताया. उन्होंने कहा, “हम इस आयातित सरकार द्वारा पेश जनविरोधी और व्यापार विरोधी बजट को खारिज करते हैं.यह एक अकल्पनीय, पुराना पाकिस्तान बजट है जो देश के लिए और अधिक बोझ और दुख पैदा कर रहा है।”
इस्माइल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए संसद में 9,502 अरब रुपये का वार्षिक बजट पेश किया। उन्होंने एलान किया कि रक्षा क्षेत्र के लिए 1,523 अरब रुपये आवंटित किए जाएंगे। यह पिछले साल की तुलना में 11 फीसदी ज्यादा है।