Breaking News

पाकिस्तान के बजट में दिखी चौतरफा महंगाई की मार, कंगाली के बाद भी रक्षा बजट 11 फीसदी बढ़ाया

पाकिस्तान सरकार और पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के बीच तकरार और भी बढ़ गई है.सदन में वित्त वर्ष 2022-23 के लिए संसद में 9502 अरब रुपये का वार्षिक बजट पेश किया.

पाक वित्त मंत्री मिफ्ता इस्माइल द्वारा पेश बजट में कर बढ़ाने के कई प्रस्ताव पेश किए गए हैं। पाक सरकार का कहना है कि उसने अमीरों पर टैक्स बढ़ाए हैं। 1600 सीसी या इससे ज्यादा क्षमता के इंजन की कारों, जिनमें स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल यानी एसयूवी व सेडॉन कारें भी शामिल हैं, पर कर दोगुना कर दिया गया है।

सदन में बजट पेश किए जाने के बाद इमरान खान ने बजट को ‘जन-विरोधी’ और ‘व्यापार-विरोधी’ बताया. उन्होंने कहा, “हम इस आयातित सरकार द्वारा पेश जनविरोधी और व्यापार विरोधी बजट को खारिज करते हैं.यह एक अकल्पनीय, पुराना पाकिस्तान बजट है जो देश के लिए और अधिक बोझ और दुख पैदा कर रहा है।”

इस्माइल ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए संसद में 9,502 अरब रुपये का वार्षिक बजट पेश किया। उन्होंने एलान किया कि रक्षा क्षेत्र के लिए 1,523 अरब रुपये आवंटित किए जाएंगे। यह पिछले साल की तुलना में 11 फीसदी ज्यादा है।

About News Room lko

Check Also

मलयेशिया के विदेश मंत्री से मिले जयशंकर, आपसी रिश्तों समेत इन मुद्दों पर चर्चा

भारत और मलयेशिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों में मजबूती आ रही है। दोनों देशों के ...