रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज यानी रविवार को ‘वॉल ऑफ फेम-1971 भारत-पाक युद्ध’ का उद्घाटन करते हुए देश में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की खिंचाई की.
उन्होंने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने साल 1971 में भी पाकिस्तान की योजनाओं को विफल कर दिया था. अब हम आतंकवाद को खत्म करने पर काम कर रहे हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कल 1971 के भारत-पाक के बीच हुई युद्ध में हमारे देश की जीत के 50 साल पूरे होने के मौके पर नई दिल्ली में ‘स्वर्णिम विजय पर्व (Swarnim Vijay Parv)’ में सैन्य उपकरणों के प्रदर्शन का भी दौरा किया.
राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारे देश ने पड़ोसी देश बांग्लादेश में भी लोकतंत्र के स्थापना में योगदान दिया है और आज मुझे इस बात की खुशी है कि 50 साल में बांगलादेश ने काफी तरक्की की है. और उम्मीद है कि विकास के पथ पर आगे बढ़ता ही रहेगा.