Breaking News

Dehradun एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने से बची

लखनऊ। Dehradun देहरादून से हावड़ा जा रही देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन जौनपुर में शाहगंज में रेलवे क्रॉसिंग के पास पटरी टूटी मिलने से दुर्घटनाग्रसत होने से बच गई। इससे पहले ही ट्रेन को रोका गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।

Dehradun एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को

पटरी मरम्मत का काम करीब एक घंटा तक चला, इसके कारण यहां पर Dehradun देहरादून एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को स्टेशन पर रोका गया था। पटरी सही होने के बाद ट्रेनों का संचालन सही हो सका।

जानकारी के मुताबिक, घटना जौनपुर के शाहगंज रेलवे स्टेशन से बेलवाई स्टेशन के बीच गोड़ीला फाटक के पास की है। यहां सुबह रेल पटरी टूटी मिली। यहां पर गेटमैन चंद्रशेखर की सतर्कता से बड़ा रेल हादसा टल गया। पटरी टूटी होने के कारण आनन-फानन में देहरादून हावड़ा एक्सप्रेस को शाहगंज में रोका गया। ट्रेन बेलवाई स्टेशन से आगे के लिए रवाना हो चुकी थी। इसके बाद रेल महकमा पटरी मरम्मत के काम में जुटा। बता दें कि इससे पहले भी दो बार शाहगंज स्टेशन व चिरैया मोड़ गेट के पास रेल पटरी टूटी मिल चुकी है। पटरी की मरम्मत का काम करीब एक घंटा तक चला। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

 

About Samar Saleel

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...