Breaking News

नगर निगम ने 15 करोड़ की सरकारी जमीन से हटाया कब्जा

नगर निगम ने 15 करोड़ की सरकारी जमीन से हटाया कब्जा

Lucknow। सरोजनी नगर स्थित ग्राम कल्ली पश्चिम में सरकारी जमीन से कब्जा हटाने की कार्रवाई की गई। यहां कई गाटा संख्या की सरकारी भूमि पर कुछ स्थानीय लोगों और प्रॉपर्टी डीलरों ने अवैध रूप से प्लॉटिंग शुरू कर दी थी। इन लोगों ने जमीन पर रास्ते बना दिए थे, नींव भर दी थी और बाउंड्रीवाल खड़ी कर दी थी।

चटोरी गली में बनेगी फूड वैली, 26 डिग्री तापमान में लजीज व्यंजनों का ले सकेंगे लुत्फ

नगर निगम (Municipal Corporation) की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी मशीन की मदद से अतिक्रमण हटा दिया। अभियान के तहत कुल 1.774 हेक्टेयर सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। इस भूमि की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 15.28 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस अभियान में नगर निगम और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम शामिल रही।

प्रभारी अधिकारी संजय यादव (Sanjay Yadav) के निर्देशन में तहसीलदार अरविंद पांडे और नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार के सहयोग से यह कार्यवाही की गई। इस टीम का नेतृत्व राजस्व निरीक्षक अविनाश चंद्र तिवारी (Avinash Chandra Tiwari) ने किया। कार्यवाही के दौरान कुछ स्थानीय लोगों ने विरोध किया।

विकास दीप बिल्डिंग का जर्जर गिरने से युवक की मौत, एलडीए करायेगा स्ट्रक्चरल ऑडिट कूड़ा हो रही करोड़ों की प्रापर्टी

About Samar Saleel

Check Also

बीएड विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का मौका, 107 पदों पर खुली आवेदन विंडो

उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC/UPHESC) ने बीएड विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर के 107 ...