बिजनाैर: बिजनाैर के हल्दौर में भाकियू टिकैत कार्यकर्ताओं ने पुलिस द्वारा बेकसूर लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे में रिपोर्ट दर्ज करने समेत आदि मांगों को लेकर रैली निकाली और थाने पहुंचे। थाने पहुंचने पर पुलिस ने किसानों को रोकने का प्रयास किया। आक्रोशित किसान व पुलिस की तीखी नोंकझोंक हुई। किसान अपनी मांगों को लेकर थाना परिसर में बैठ गए और विरोध प्रकट करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
शुक्रवार को भाकियू टिकैत गुट के कार्यकर्ता रेलवे फाटक पर प्रदेश महासचिव ठाकुर राम अवतार सिंह की अगुवाई में एकत्र हुए। अध्यक्षता कर रहे जिला संरक्षक विजयपाल सिंह ने कहा कि किसानों ने तीन दिन पूर्व बेकसूर लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे में रिपोर्ट दर्ज करने, कृषि कार्य के लिए बाइक व अन्य वाहनों से जाते हुए उनके चालान काटे जाने आदि मांगों को लेकर मांग पत्र दिया था लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
किसान अपनी मांगों को लेकर रैली निकालते हुए थाने पहुंचे। थाने पहुंचने पर पुलिस ने किसानों को रोकने का प्रयास किया। पुलिस से किसानों की तीखी नोंकझोंक हुई। आक्रोशित किसान अपनी मांगों को लेकर थाने परिसर में बैठ गए।
किसानों का कहना है कि पुलिस द्वारा किसानों के साथ अभद्रता करने पर रोष प्रकट किया। किसान अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए है।