बरेली: दिल्ली की रहने वाली रहीमा ने इश्क की खातिर अपना घर और मजहब छोड़ दिया। उन्होंने मजहब बदलने के साथ अपना नाम भी बदल लिया। रहीमा ने रिद्धि बनकर बरेली के मंदिर में प्रेमी दीपक से शादी कर ली है। शादी के बाद रहीमा ने कहा कि उन्होंने अपनी मर्जी से प्रेमी से शादी की है। अपने परिवार से जान का खतरा भी जताया। दीपक और रहीमा दिल्ली में एक फैक्टरी में काम करते हैं, वहीं से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई।
रहीमा ने बताया कि वह दिल्ली के सीलमपुर क्षेत्र की रहने वाली हैं, जबकि दीपक बरेली जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव चुरेली के निवासी हैं। दोनों दो साल पहले एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। दीपक दिल्ली में रहकर सिलाई फैक्टरी में नौकरी करते हैं, वहीं रहीमा भी काम करती हैं। दो साल पहले दोनों की मुलाकात हुई और बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। दीपक ने प्यार का इजहार किया। इस पर रहीमा ने हामी भर दी। इसके बाद दोनों ने शादी करने का निर्णय लिया, लेकिन दोनों का धर्म अलग होने के कारण शादी में अड़चन आ रही थी। रहीमा के मुताबिक उनके घरवाले दीपक से रिश्ते के खिलाफ थे। उन्होंने पाबंदी लगानी शुरू कर दी। धमकियां देते थे।
दीपक के घरवाले भी दोनों के रिश्ते से खुश नहीं थे। हालांकि बाद में वह शादी के लिए राजी हो गए। इसके बाद रहीमा ने अपना घर छोड़ने का फैसला कर लिया और दीपक के साथ बरेली चली आई। दीपक और रहीमा शहर स्थित एक मंदिर में पहुंचे, जहां रहीमा ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम रिद्धि कर लिया। मंदिर के महंत ने दोनों की शादी करा दी। रिद्धि बनी रहीमा ने दीपक के साथ सात फेरे लिए। दीपक ने रिद्धि की मांग में सिन्दूर भरा और मंगलसूत्र पहनाया। रहीमा ने अपने पैरों में बिछिया पहने। उन्होंने कहा कि दीपक से शादी करके वह खुश है। दीपक ने भी जिंदगी भर रहीमा का साथ देने का वादा किया।