Breaking News

दो साल से जलभराव की समस्या से जूझ रहे ग्रामीण, बेटी-बेटों के रिश्ते नहीं हो पा रहे, प्रदर्शन

अलीगढ़। अकराबाद में ग्राम पंचायत गोपी के मजरा दुवागढ़ के लोग बीते दो साल से मुख्य मार्ग पर हो रहे जलभराव और गंदगी से परेशान हैं। परेशान लोगों ने 2 जनवरी को प्रदर्शन कर अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है, ताकि गांव का मुख्य मार्ग साफ हो सके और आनेजाने में हो रही समस्या दूर हो सके।

मलेथा पहुंचे सीएम धाठुकराल ने किया ऐलान, बढ़ सकती है कांग्रेस की मुश्किलें; भाजपा में ज्वाइनिंग को लेकर दिया जवाबमी, किया पांच दिवसीय वीर शिरोमणि माधव सिंह भंडारी कृषि विकास मेले का शुभारंभ

ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते में हो रहे जलभराव के कारण वह काफी परेशान है। क्षेत्रीय विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों से समस्या को दूर कराने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन दो सालों से समाधान नहीं हुआ है।

गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव होने के कारण गांव में बेटी और बेटों के रिश्ते लेकर आने वालों की संख्या में कमी आई है। रिश्ते देखने लोग गांव में आते हैं पर जलभराव की समस्या को देखकर वापस लौट जाते हैं।

About News Desk (P)

Check Also

सामाजिक- सांस्कृतिक और जनजागरण में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्रतिभाएं हुईं सम्मानित

लखनऊ। कारगिल दिवस के पुनीत अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद भारतीय सैन्य विभूतियों के ...