अलीगढ़। अकराबाद में ग्राम पंचायत गोपी के मजरा दुवागढ़ के लोग बीते दो साल से मुख्य मार्ग पर हो रहे जलभराव और गंदगी से परेशान हैं। परेशान लोगों ने 2 जनवरी को प्रदर्शन कर अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई है, ताकि गांव का मुख्य मार्ग साफ हो सके और आनेजाने में हो रही समस्या दूर हो सके।
ग्रामीणों का कहना है कि रास्ते में हो रहे जलभराव के कारण वह काफी परेशान है। क्षेत्रीय विधायक सहित सभी जनप्रतिनिधियों से समस्या को दूर कराने की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन दो सालों से समाधान नहीं हुआ है।
गांव के मुख्य मार्ग पर जलभराव होने के कारण गांव में बेटी और बेटों के रिश्ते लेकर आने वालों की संख्या में कमी आई है। रिश्ते देखने लोग गांव में आते हैं पर जलभराव की समस्या को देखकर वापस लौट जाते हैं।