Breaking News

उपमुख्यमंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को बेहतर बनाने के लिए विधायक निधि से दिए एक करोड़ रूपये

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जनपद लखनऊ में कोविड महामारी के प्रभावी प्रबंधन एवं मरीजों को और अधिक बेहतर चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु ऑक्सीजन प्लांट तथा सुविधाजनक रूप से चिकित्सालय तक ले जाने के उद्देश्य से जनपद के विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में एंबुलेंस व ऑक्सीजन गैस पाइपलाइन की व्यवस्था हेतु अपनी विधायक निधि से 01 करोड़ रुपए निर्गत किए जाने की अनुमति प्रदान कर दी है।

उप मुख्यमंत्री ने कोविड-19 महामारी के प्रभावी प्रबंधन हेतु मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराए जाने तथा मरीजों को चिकित्सालय तक लाए जाने के उद्देश्य से जनपद लखनऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टुड़ियागंज लखनऊ एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐशबाग लखनऊ को ऑक्सीजन प्लांट तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज लखनऊ को एक एंबुलेंस एएलएस (समस्त साज-सज्जा एवं अत्याधुनिक जीवन रक्षक उपकरणों सहित) तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकेटी लखनऊ को एक एंबुलेंस एएलएस (सामान्य साज-सज्जा सहित ), ऑक्सीजन पाइप लाइन हेतु अपनी विधायक निधि से एक करोड़ रुपए निर्गत किए जाने की अनुमति प्रदान कर दी है।

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...