लखनऊ। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief Minister Keshav Prasad Maurya) ने अपने कैम्प कार्यालय 7- कालिदास मार्ग (Camp Office 7- Kalidas Marg) पर आयोजित जनता दर्शन (Janta Darshan) में आये फरियादियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हर व्यक्ति को हर समस्या (Every Problem) का हर सम्भव निदान (Possible Solution) किया जायेगा।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक फरियादी की समस्या का त्वरित व संतुष्टिपरक समाधान किया जाय। समस्याओं के समाधान हेतु सम्बन्धित की जवाबदेही तय होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि उत्पीड़न (harassment), भूमि पर अवैध कब्जों के मामलों (Illegal Occupation of land) को गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ हल किया जाय और जहां जरूरत हो, कठोर कार्यवाही (Strict Action) की जाय।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की समस्याओं को गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परेशान हो, समस्याओं का समाधान भी होगा, सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाएं भी मिलेंगी। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि समस्याओं का निराकरण इस प्रकार किया जाय कि समस्याग्रस्त व्यक्ति पूरी तरह से संतुष्ट रहें। उन्होंने महिलाओं, दिव्यांग जनो, बुजुर्गों आदि की समस्याओं व शिकायतों को सुना और उन्हें प्राथमिकता के आधार पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित गति से निदान करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जनता दर्शन में भूमि विवाद ,दुर्घटनाओं से संबंधित ,अवैध कब्जे, शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास आवंटन, भूमि पर कब्जा दिलाने, अतिक्रमण हटाने,सड़क बनवाने, विद्युत, अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराने, उत्पीड़न आदि से संबंधित विभिन्न समस्याएं प्रदेश के लगभग पजिलों से आए लोगों ने रखी। जनता दर्शन मे 3 दर्जन से अधिक ज़िलों से लोगों ने आकर अपनी समस्याएं रखी।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समस्याओं के निस्तारण के बावत वाराणसी, शाहजहांपुर, कौशाम्बी, कुशीनगर के जिला अधिकारी, मेरठ व रायबरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक ललितपुर के सीडीओ व शासन के उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता करते हुए यथोचित दिशा निर्देश दिए।