अयोध्या। पौष पूर्णिमा के अवसर पर रामनगरी में ब्रह्ममुहूर्त से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु सरयू में स्नान कर रामजन्म भूमि, नागेश्वर नाथ, कनक भवन सहित अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना के बाद दान पुण्य अर्जित किया।
जीएसटी अधिकारियों को बताना होगा आरोपियों को गिरफ्तारी का आधार, लिखित स्वीकृति भी करनी होगी प्राप्त
प्रतिष्ठा द्वादशी को लेकर यहां के सभी मंदिरों में उत्सव जैसा माहौल है। दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालु यहां की व्यवस्था और सुविधाओं को देखकर अभिभूत हुए तो योगी सरकार की प्रशंसा करते हुए जय श्रीराम के नारे भी लगाए।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ के तीसरे और आखिरी दिन रामनगरी में भक्तों का तांता लगा रहा। भोर से ही सरयू तट से लेकर राम मंदिर तक जय श्रीराम का जयघोष होता रहा। पौष शुक्ल पूर्णिमा के अवसर पर जहां बड़ी संख्या में भक्त सरयू किनारे स्नान करते नजर आए तो दूसरी तरफ राम मंदिर में बड़ी संख्या में भक्तों ने दर्शन पूजन कर आशीर्वाद लिया।
रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के अनुसार सूर्य उत्तरायण और देवताओं का दिन प्रारंभ होने पर अब शुभ कार्य भी प्रारंभ हो जाएंगे। इस अवसर पर अयोध्या में पवित्र सरयू में स्नान से पुण्य की प्राप्ति होती है। मोक्षदायिनी सरयू में स्नान करने से जन्म जन्मान्तर के पाप धुल जाते हैं। मोक्ष की प्राप्ति होती है।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह