Breaking News

शिक्षक संघ के चुनाव में पदाधिकारी बनने पर किया गया स्वागत, शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

शिक्षकों की समस्याओं के समाधान हेतु प्रयासरत रहेंगे एवं उनके हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे – विनोद सिंह कुशवाह

बिधूना/औरैया। शिक्षक संघ शर्मा गुट के सम्पन्न हुए चुनाव में श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना के तीन शिक्षकों का अलग-अलग पदों पर चयन होने पर सोमवार को विद्यालय के साथियों ने सभी का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए बधाई दी। पदाधिकारी ने शिक्षक समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया। इसके अलावा मिठाई बांटकर सभी का मुंह भी मीठा कराया गया।

शिक्षक संघ के चुनाव में पदाधिकारी बनने पर किया गया स्वागत, शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

बता दें कि बीते दिवस अजीतमल के जनता इंटर कालेज में शिक्षक संघ शर्मा गुट की जिला इकाई का चुनाव सम्पन्न हुआ था।

जिसमें श्री गजेन्द्र सिंह पब्लिक इंटर कालेज बिधूना के शिक्षक राज किशोर प्रजापति के जिला उपाध्यक्ष, सूर्यवंश सिंह सेंगर के जिला कार्यकारिणी सदस्य एवं विनोद सिंह कुशवाह के प्रांतीय प्रतिनिधि चुने गये थे।

👉 राम नगरी में पौष शुक्ल पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने सरयू सलिला में किया स्नान, मंदिरों में भक्तों ने किया दर्शन पूजन

शिक्षक संघ के चुनाव में पदाधिकारी बनने पर किया गया स्वागत, शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

स्वागत के दौरान जिला उपाध्यक्ष राज किशोर प्रजापति ने कहा कि शिक्षक साथियों ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका वह पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वाहन करेंगे।

साथ ही कहा कि वह शिक्षकों की समस्याओं के समाधान लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। इसके अलावा शिक्षक हितों के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।

शिक्षक संघ के चुनाव में पदाधिकारी बनने पर किया गया स्वागत, शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

प्रांतीय प्रतिनिधि विनोद सिंह कुशवाह ने कहा कि वह शिक्षकों की समस्याओं को प्रांतीय नेतृत्व के समक्ष पहुंचाकर उनके समाधान का प्रयास करते रहेंगे।

जिला कार्यकारिणी सदस्य सूर्यवंश सिंह सेंगर ने कहा कि वह जिला स्तर की समस्याओं को संगठन के अध्यक्ष व महामंत्री के माध्यम से समाधान कराने का पूरा प्रयास करेंगे। इसके बाद मिष्ठान वितरित कर सभी का मुंह मीठा कराया गया।

शिक्षक संघ के चुनाव में पदाधिकारी बनने पर किया गया स्वागत, शिक्षकों की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

पदाधिकारी शिक्षको का माल्यार्पण व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत करने वालों में आशीष कुमार सिंह चौहान, चन्द्रशेखर सिंह चौहान, गौरव गुप्ता, मिथलेश त्रिवेदी, पुष्पेंद्र सिंह, अशोक कुमार, संतोष सिंह, अमर पाल, राजेन्द्र सिंह गौर, ज्योति प्रकाश यादव, बलराम सिंह सेंगर, जितेन्द्र सिंह चौहान, राजेश कुमार, प्रशांत त्रिवेदी, राजेश अग्रहरि, गरिमा चौहान, स्वेता यादव, रंजना सिंह, निधि तिवारी आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं शामिल रहीं।

रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन 

About reporter

Check Also

मुख्य स्नान पर्वों के साथ ही एक दिन पूर्व व बाद में मुफ्त यात्रा मुहैया करायेगा परिवहन निगम- दयाशंकर सिंह

उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि उप्र राज्य सड़क ...