Breaking News

BSF की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में मार गिराए 5 पाकिस्तानी घुसपैठिए

पाकिस्तान बॉर्डर पर बीएसएफ ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पंजाब के तरण तारण में घुसने की कोशिश कर रहे 5 घुसपैठियों को बीएसएफ ने मार गिराया है। सुचना के मुताबिक संदिग्ध मूवमेंट दिखने पर बीएसएफ ने घुसपैठियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फायरिंग कर दी, जवाबी कार्रवाई में घुसपैठिए मारे गए।

घटना सुबह पौने पांच बजे की है। फिलहाल पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। मौके पर पांचों घुसपैठियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। इनके साथ एक राइफल और बैग भी मिले हैं। यह एनकाउंटर पंजाब के तरण तारण जिले में ढल पोस्ट के पास हुई।

खुफिया सूचना के आधार पर बीएसएफ की 103 बटालियन ने शुक्रवार देर रात सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। बीएसएफ के सीनियर अफसरों ने बताया कि जवान रोज की तरह गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें ढल के सरहदी गांव के पास पाकिस्तान की तरफ से कुछ संदिग्ध भारतीय सीमा में दाखिल होते नजर आए। उसके बाद जवान अलर्ट हो गए और उन्होंने ऑपरेशन शुरू किया।

About Aditya Jaiswal

Check Also

‘कोई ऐसा कुछ न करे, जिसका फायदा BJP को हो’, सांगली सीट पर दावा ठोक राउत का कांग्रेस पर निशाना

महाराष्ट्र की सांगली लोकसभा सीट को लेकर महा विकास अघाड़ी गठबंधन (एमवीए) में खींचतान बनी ...