दीपिका पादुकोण को फिल्म इंडस्ट्री में मस्तानी के नाम से जाना जाता है व वह एक नामी एक्ट्रेस में शामिल हैं। वहीं अक्सर ही वह अपने फोटोज के कारण व कभी फिल्मों की वजह से चर्चा में बनी रहती हैं। वहीं अब उनकी कुछ ऐसी फोटोज़ सामने आ गईं हैं जिनके कारण वह ट्रोल हो गईं हैं। जी दरअसल बीते दिनों दीपिका पादुकोण अपने एक्स बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के जन्मदिन की पार्टी में पहुंची थीं व दीपिका के इस पार्टी से बाहर आते समय के फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं जिन पर यूजर्स कमेंट्स भी कर रहे हैं।
जी हाँ, आप देख सकते हैं सामने आए इन फोटोज में दीपिका ब्लैक कलर का ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं व वह अपनी कार में बैठी हैं। वहीं उन्होंने पैपराजी को देखकर हाथ भी हिलाया व इन फोटोज को देखने के बाद यही बोला जा सकता है कि ”दीपिका इन फोटोज में नशे में नजर आ रही हैं। ” वहीं अब इसी के कारण सोशल मीडिया पर उनका मजाक बनाया जा रहा है। हाल ही में दीपिका की इन तस्वीरों को देखने के बाद एक उपभोक्ता ने कमेंट करते हुए लिखा- ‘फुल शराबी’। वहीं एक अन्य उपभोक्ता ने लिखा- ‘फुल टुन्न हो क्या?’।
इसके अतिरिक्त एक उपभोक्ता ने लिखा – ‘स्मोक वीड?’ इसी तरह के कई कमेंट्स यूजर्स दीपिका के फोटो पर कर रहे हैं व लगातार दीपिका जमकर ट्रोल हो रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि बीते दिनों ही रणबीर ने मुंबई में अपने जन्मदिन की शानदार पार्टी रखी थी व इस पार्टी में कई सितारें नजर आए थे।