Breaking News

ब्रेकअप के बाद तनाव से उबरने के लिये एक्‍स पार्टनर के साथ करे सेक्‍स, मिलेगा यह फायदा

सामान्य जनजीवन में अक्सर रिश्‍ते बनते-बिगड़ते रहते हैं. पर इनका तनाव इतनी जल्‍दी पीछा नहीं छोड़ता. किसी रिलेशन में आप जितने खुश होते हैं, उसके टूटने के बाद उतना ही अधिक तनाव महसूस करते हैं. कई सारे लोग इस तनाव से बाहर आने का रास्‍ता नहीं खोज पाते. इनके लिए एक शोध में वैज्ञानिकों ने एक अलग ही नुस्‍खा निकाला है. आइए जानते हैं क्‍या है संबंध विच्छेद के बाद उपजे तनाव से उबरने का वह नुस्‍खा.

एक मेडिकल जर्नल में छपी रिपोर्ट के अवसर, यदि आप अपने एक्‍स पार्टनर के साथ सेक्‍स करते हैं तो इससे आपको अपने रिश्‍ते  उसके तनाव से बाहर निकलने में मदद मिलेगी. शोधकर्ताओं ने बताया कि जिन लोगों ने भी ऐसा किया है उनमे दूसरे लोगों के मुकाबले कम तनाव रहा. इससे उन्‍हें अपने भविष्‍य में पॉजीटिव सोचने में भी सहायता मिली. यह दावा यूं ही नहीं किया जा रहा. बल्कि इसके लिए गहन अध्ययन किया गया है. वो भी एक बार नहीं बल्कि दो-दो बार. इस शोध में उन लोगों को शामिल किया गया जिनका संबंध विच्छेद हो गया था  वे खुद को तनाव रहित महसूस नहीं कर पा रहे थे.

ऐसे सौ से अधिक लोग शोध में शामिल थे. इसमें उनसे तरह-तरह के सवाल पूछे गए. जैसे कि क्‍या वह अब भी भावनात्मक रूप से अपने एक्स पार्टनर से जुड़े हुए हैं, यह भी पूछा गया कि आपने हाल ही में उनके साथ सेक्‍स किया है, यदि ऐसा है तो उन्‍हें कैसा महसूस हुआ. शोध में पाया गया कि एक्स पार्टनर के साथ वार्ता करने से मुद्दा  बिगड़ गया. जबकि सेक्‍स से सकारात्‍मक माहौल बनाने में मदद मिली. जिन लोगों ने एक्स पार्टनर के साथ सेक्‍स किया वे तनाव से जल्‍दी निकल पाए.

About News Room lko

Check Also

गर्मियों में कैसे रखें सेहत का ख्याल, क्या करें-क्या नहीं? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए सुझाव

देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी-लू की चपेट में हैं। भारत मौसम विज्ञान ...