Breaking News

Dimple Yadav के भगवाधारी वाले बयान पर सीएम योगी का पलटवार कहा-“सनातन धर्म और संत समाज का अपमान”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव द्वारा लोहे में लगे जंग के रंग को भगवा से मिलाये जाने पर पलटवार करते हुए कहा कि यह सनातन धर्म और संत समाज का अपमान है.

योगी ने एक ट्वीट में कहा, ‘हां मैं भगवाधारी हूं.’ ट्वीट में टैग किये गये वीडियो में योगी ने एक जनसभा में डिम्पल के गत शुक्रवार के बयान का जिक्र करते हुए किसी का नाम लिये बगैर कहा ”एक बात मुझे बहुत खटकी है.”

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी पूर्व सांसद डिंपल यादव ने पिछले शुक्रवार को कौशांबी जिले के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से सपा गठबंधन की उम्मीदवार पल्लवी पटेल के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोहे में लगने वाले जंग को भगवा से जोड़ा था. उन्होंने कहा था ”यह जो डबल इंजन की सरकार है.

ऐसे जंग वाले इंजन को हटाने का समय आ गया है.” डिम्पल ने कहा था ”ऐसे जंग वाले इंजन को हटाने के लिए जनता तैयार है और ऐसे इंजन को लाने के लिए जो उत्तर प्रदेश को एक संपन्न प्रदेश बनाएगा.”

About News Room lko

Check Also

भगवान गणेश के विधिवत पूजन अर्चन के साथ हुआ 173 पूर्वी विधानसभा चुनावी कार्यालय का उद्घाटन

लखनऊ। भगवान गणेश की विधिवत पूजा अर्चना के साथ लखनऊ पूर्वी विधानसभा चुनाव कार्यालय का ...