Breaking News

गन्दगी बनी मरीजों के लिए खतरा

बहराईच । जनपद की उन्तालीस लाख की जनसँख्या को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने का दावा करने वाले जिला अस्पताल का हाल खुद ही बेहाल आकस्मिक चिकित्सा के लिए आये मरीजो का उपचार करने के लिए बनीं माइनर ऑपरेशन कक्ष के टूटे दरवाजे फैली गंदगी मरीजो के लिए खतरे का सबब बनी है और बेशर्म अधिकारी योगी सरकार के बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के वादे का चीरहरण करते नजर आ रहे है। जब जिले की माइनर ओवटीव का ये हाल है तो स्वास्थ व्यवस्था कैसी होगी सहज ही अंदाज लगाया जा सकता है।घोर लापरवाही का सारा माजरा आपको समझने में देर नही लगेगी। साफ सफाई के नाम पर अस्पताल प्रशासन हर महीने लाखो का गोलमाल तो जरूर करता है लेकिन ओवटीव का हाल देखकर नही लगता कि कभी चिकित्सा व्यवस्था की ये बदरंग तस्वीर कभी सुधरेगी
माइनर ऑप्रेशन कक्ष से इमरजेंसी से चाइल्ड वार्ड तक के टूटे दरवाजे मरीजो में संक्रमण फैलाने के लिए काफी हैं। आपरेशन कक्ष की साफ सफाई अति विशेष तरीके से होनी चाहिए जिससे मरीजो में संक्रमण न फैले लेकिन जिला अस्पताल की माइनर ओटी बदहाल है। ऐसे में मरीजो में इंफेक्शन फैलने का प्रबल खतरा बना हुआ है।

About Samar Saleel

Check Also

रुड़की-लक्सर हाईवे पर डंपर में लगी आग, धुआं उठता देख चालक ने कूदकर बचाई जान

रुड़की-लक्सर हाईवे पर चलते डंपर में अचानक आग लग गई। आग लगता देख चालक ने ...