Samsung Galaxy A सीरीज के अगले Smart Phone Samsung Galaxy A51 को जल्द लॉन्च किया जा सकता है. हाल ही में इस Smart Phone की एक रेंडर इमेज लीक हुई है.
लीक हुई रेंडर इमेज के मुताबिक, इस Smart Phone को क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है. वहीं, फोन को पंच-होल डिस्प्ले वाले सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया जा सकता है. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, हाल ही में कंपनी ने Samsung Galaxy A सीरीज में तीन स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy A10s, Samsung Galaxy A50s व को लॉन्च किए हैं. लीक हुई इमेज में Samsung Galaxy A51 का बैक पैनल बहुत ज्यादा हद तक Samsung Galaxy M30s की तरह ही दिखाई दे रहा है. इसके बैक में क्वॉड रियर कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश भी देखा गया है.
Samsung Galaxy A सीरीज को कंपनी ने इस वर्ष फरवरी में इंट्रोड्यूस किया था. इस सीरीज के कई स्मार्टफोन्स इस वर्ष लॉन्च किए गए हैं. Samsung Galaxy A सीरीज के अगले Smart Phone Samsung Galaxy A51 को अगले वर्ष की आरंभ में लॉन्च किया जा सकता है.
OnLeaks के ट्वीट के मुताबिक, इस Smart Phone में 5 कैमरे दिए जा सकते हैं. इसके फ्रंट पैनल में Samsung Galaxy Note 10 सीरीज की तरह ही सेंटर अलाइंड पंच-होल डिस्प्ले दिया जा सकता है. हालांकि, कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, व न ही इस Smart Phone के विशेषता के बारे में पता चली है.