लखनऊ। यूपी एटीएस की टीम ने छत्रपति शिवाजी एअरपोर्ट, मुंबई से वांछित आतंकी अबु जैद पुत्र अलाउद्दीन निवासी पश्चिम मोहल्ला छाऊ, थाना- गंभीर पुर, आजमगढ़ उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया है।
इंटरनेट के जरिए करते थे बात
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अप्रैल 2017 में यूपी एटीएस ने अन्य एजेंसियों और राज्य पुलिस की मदद से 4 आतंकी गिरफ्तार किए थे। यह गिरोह इंटरनेट पर एक एप के जरिए बात-चीत करता था और आतंकी घटना की तैयारी कर रहा था।इनकी गिरफ्तारी से आतंकी घटना होने से रोकी जा सकी थी,विवेचना में एक नाम और प्रकाश में आया- अबु जैद (पुत्र अलाउद्दीन निवासी पश्चिम मोहल्ला छाऊ, थाना- गंभीर पुर, आजमगढ़) जो सऊदी अरब में रह रहा था और भारत स्थित सदस्यों को प्रेरित करने और राह दिखाने का काम कर रहा था।
गिरफ्तार अभियुक्तों के मोबाइल से इसके पुख्ता प्रमाण भी मिले थे। इसलिए अबु जैद के लिए लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। जिसे एटीएस की टीम ने एअरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया है।