Breaking News

दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्य बनने वाले है पेरेंट्स, वायरल हुआ ये विडियो

ड़े अच्छे लगते हैं ऐक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) और सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) पेरेंट्स बनने वाले हैं। दोनों ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ यह खुशखबरी अपने फैन्स को दी है।

योगी सरकार अब इन मोबाइल ऐप पर लगाएगी प्रतिबंधित, जानिए क्या है वजह

इसमें राहुल और दिशा का फोटो है साथ सोनोग्राफी रिपोर्ट और वीडियो है जिसमें बच्चा मूव करता दिख रहा है। इस पोस्ट पर जैस्मिन भसीन, भारती सिंह, मौनी रॉय, अली गोनी, जानकी, राजीव अदातिया सहित कई लोगों ने बधाई दी है।

दिशा परमार (Disha Parmar) और राहुल वैद्य (Rahul Vaidya)

पोस्ट पर जैस्मिन, भारती ने ईविल आई इमोजी के साथ बधाई दी है। अनीता हसनंदानी, सोनल चौहान, वरुण सूद सहित इंडस्ट्री के कई लोगों ने बधाई और शुभकामना दी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऐश्वर्या राय की ये नई तस्वीर , इस नए लुक में आई नजर

दिशा और और राहुल ने पोस्ट के साथ लिखा है, होने वाले मम्मी, डैडी और बेबी तरफ से हेलो। सोनोग्राफी में उनके बेबी का हाथ मूव होता दिख रहा है।

About News Room lko

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...