बड़े अच्छे लगते हैं ऐक्ट्रेस दिशा परमार (Disha Parmar) और सिंगर राहुल वैद्य (Rahul Vaidya) पेरेंट्स बनने वाले हैं। दोनों ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के साथ यह खुशखबरी अपने फैन्स को दी है।
योगी सरकार अब इन मोबाइल ऐप पर लगाएगी प्रतिबंधित, जानिए क्या है वजह
इसमें राहुल और दिशा का फोटो है साथ सोनोग्राफी रिपोर्ट और वीडियो है जिसमें बच्चा मूव करता दिख रहा है। इस पोस्ट पर जैस्मिन भसीन, भारती सिंह, मौनी रॉय, अली गोनी, जानकी, राजीव अदातिया सहित कई लोगों ने बधाई दी है।
पोस्ट पर जैस्मिन, भारती ने ईविल आई इमोजी के साथ बधाई दी है। अनीता हसनंदानी, सोनल चौहान, वरुण सूद सहित इंडस्ट्री के कई लोगों ने बधाई और शुभकामना दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई ऐश्वर्या राय की ये नई तस्वीर , इस नए लुक में आई नजर
दिशा और और राहुल ने पोस्ट के साथ लिखा है, होने वाले मम्मी, डैडी और बेबी तरफ से हेलो। सोनोग्राफी में उनके बेबी का हाथ मूव होता दिख रहा है।