Breaking News

जिला स्तरीय बॉलीवाल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन: सीनियर वर्ग में रामगढ़ विजेता, अजीतमल उपविजेता बना, शील्ड व मेडल देकर किया गया सम्मानित

बिधूना। तहसील क्षेत्र के श्री सुन्दर सिंह इंटर कालेज रामगढ़ में जिला स्तरीय बॉलीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग बालक में रामगढ़ की टीम विजेता बनी। विजेता खिलाड़ियों को शील्ड, मेडल व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।

जिले में माध्यमिक विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिताएं चल रहीं हैं। इसी क्र में शनिवार को क्षेत्र के श्री सुन्दर सिंह इंटर कालेज रामगढ़ में जिला स्तरीय बॉलीवाल प्रतियोगिता को आयोजन सम्पन्न हुआ। प्रतियोगिता का शुभारम्भ भाजपा नेता गोविन्द सिंह भदौरिया ने नेट पर फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

प्रतियोगिता में फायनल मुकावला रामगढ़ व जनता इंटर कालेज अजीतमल के बीच खेला गया। जिसमें रामगढ़ ने सीधे सेटों में अजीतमल को 15-8 व 15-7 से हरा दिया। जिसके बाद रेफरी ने रामगढ़ को विजेता घोषित व अजीतमल को उपविजेता घोषित किया। साथ ही रामगढ़ टीम को कननौज में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया।

इससे पूर्व रामगढ़ व सर्वोदय इंटर कालेज सांफर के बीच सेमी फाइनल खेला गया। जिसमें भी रामगढ़ ने सांफर को सीधे सेटों में 15-10 व 15-7 से हराकर उसे प्रतियोगिता से बाहर कर दिया। उधर गत विजेता होने के कारण अजीतमल की टीम को सेमी फायनल में वाक ओवर मिला था।

प्रतियोगिता के समापन पर भगवान दास इंटर कालेज हरचन्दपुर के प्रबंधक अजय पाल सिंह कुशवाह ने विजेता व उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को शील्ड, मेडल व स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। इस मौके पर मानस इंटर कालेज केचौसी के पूर्व प्रधानाचार्य अनुरूद्ध प्रताप सिंह, विद्यालय प्रबंधक अरूण प्रताप सिंहज बनाजी, प्रधानाचार्य देवेन्द्र रजक, क्रीड़ा सचिव होशियार सिंह, व्यायाम शिक्षक मोहित यादव, अशोक चंदेल, सुरेन्द्र सिंह चौहान, सुरेन्द्र पाठक, गौरव यादव, सुखवीर सिंह, रघुराज यादव, श्रीकिशन, मुकुल यादव, राघवेन्द्र सिंह के अलावा विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।

रिपोर्ट – राहुल तिवारी

About Samar Saleel

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...