Breaking News

जिला मजिस्ट्रेट ने 12 और अपराधियों को किया छह माह के लिए जिला बदर, दो अपराधियों के तीन शस्त्र लाइसेंस किए निरस्त

औरैया। जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा द्वारा जिले में पंचायत चुनाव को देखते हुये लोक व्यवस्था, शांति, सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु विभिन्न अपराधों में लिप्त जिले के 12 अपराधियों को जिला बदर किया एवं दो अपराधियों के तीन शस्त्र लाइसेंसों के निरस्तीकरण की कार्रवाई की।

आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि जिला मजिस्ट्रेट ने गुण्डा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आशीष प्रताप सिंह उर्फ राकी ठाकुर निवासी शाहपुर, निक्सन उर्फ रोहित निवासी असैनी, सोनू निवासी सुंदरीपुर, गौरव तिवारी निवासी कमारा, शिवम उर्फ मनीष पांडे निवासी घसारा, प्रदीप उर्फ टीटू निवासी पूर्वाअजीत बेला, सलमान निवासी शास्त्रीनगर, जितेंद्र कुमार उर्फ टारजन निवासी हरचंदपुर, सोनू खान निवासी हसरपुर चांदखां, पप्पू निवासी इस्लाम नगर, इरशाद निवासी हसनपुर चांदखां, अमित उर्फ बघर्रा उर्फ भगरा निवासी नगला चिंता को छह माह के लिए जिला औरैया एवं उसकी सीमाओं निष्कासित करने के आदेश दिए।

इसके अलावा कई अपराधिक गतिविधियों में लिप्त दो अपराधियों के शस्त्र लाइसेंस को अपर पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट सुनील कुमार वर्मा के द्वारा तीन शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई। जिसमें तिलकनगर औरैया निवासी बृजेश कुमार शर्मा की राइफल व रिवाल्वर एवं खलरा थाना अछल्दा निवासी सत्यवीर सिंह की डबल बैरल शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई।

रिपोर्ट-शिव प्रताप सिंह सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...