Breaking News

निर्माण कार्यो में गुणवत्ता व मानक का रखे ध्यान : District Magistrate

रायबरेली। District Magistrate संजय कुमार खत्री ने बचत भवन के सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि विकास व निर्माण कार्यो को युद्ध स्तर पर समयबद्ध व गुणवत्तायुक्त तरीके से पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कार्यो के क्रियान्वयन, गुणवत्ता व मानक में किसी भी प्रकार की कमी क्षम्य नही होगी।

आधे-अधूरे कार्य शीघ्र पूरा करें : District Magistrate

जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने कहा कि जिन अधिकारियों के फील्ड कार्य आधे-अधूरे है वे शीघ्र पूरा करें तथा अपने कार्यो का क्षेत्र में जाकर निरीक्षण भी करते रहें। डीएम ने राजकीय निर्माण निगम लि0, ब्रिज कारपोरेशन, सेतू निगम, डूडा, जल निगम, आरईएस, लोक निर्माण आदि द्वारा कराये गये कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी कार्य कराये जाये उसकी फोटोग्राफ प्रस्तुत करें।

कार्य कही गड़बड़ है मानक के अनुरूप नही है तो कटौती का भी प्रावधान है। कास्टबेरी, थिकनेस, इण्टरलाकिंगविद, पेजिंग, पेंन्टिग आदि शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र हेतु जो कार्य किये जाने है उसे नियमानुसार पूरा कराया जाये। लोक निर्माण विभाग द्वारा ब्रिज की पिंचिंग के साथ उसे शीघ्र पूरा किया जाये।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सीडी-2 सलोन में ईट की गुणवत्ता आदि कमियां दुरस्त कर फोटो ग्राफ भेजे। आंगनबाड़ी केन्द्रों के अन्दर से इस प्रकार से कार्य किया जाये जो बच्चो को प्रिय हो। उसमें सिनरी, कार्टून, कविता, अक्षर ज्ञान आदि का समावेश हो। सी एण्ड डी एस मॉडल स्कूल बछरावां, विभिन्न सड़के आदि कार्यो की भी समीक्षा की गई। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जो कार्य पूरे हो गये हों उद्घाटन या शिलान्यास योग्य हो उनकी सूची तैयार करके दे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिनके यहां कार्य चल रहा है वे सप्ताह में तीन दिन क्षेत्र का भ्रमण कर फोटो ग्राफ सहित सीडीओ के यहां दे।

इस मौके पर राहुल कुमार कामले, अभिषेक यादव, के0जी0 दूबे, मोहित चक, ए0के0 शुक्ला, चरण लाल, जितेन्द्र कुमार, आरएल वर्मा, आर के सचान, जल निगम आदि विभिन्न विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

रत्नेश मिश्रा
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

मस्जिद के अंदर सर्वे.. बाहर जुटने लगी थी भीड़, चंद पलों में चारों तरफ से बरसे पत्थर

संभल जिले में जामा मस्जिद के दोबारा सर्वे के दौरान रविवार को बड़ा बवाल खड़ा ...