Breaking News

मनचले की छेड़छाड़ से परेशान होकर बीए की छात्रा ने खाया जहर, कई बार शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने नहीं लिया एक्शन

कानपुर  देहात में लगातार महिला अपराध का बोलबाला नजर आ रहा है. छात्रा के साथ लंबे समय से दबंग छेड़छाड़ कर रहे थे. पुलिस  की कार्रवाई से त्रस्त होकर छात्रा ने जहर निगल लिया.

मामला कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर लंबे समय से बीए की छात्रा के साथ क्षेत्र का रहने वाला दबंग रामू मिश्रा आए दिन छेड़छाड़ और अश्लील टिप्पणियां करता था. छेड़छाड़ का विरोध छात्रा का परिवार लगातार कर रहा था

छात्रा के परिजनों की मानें तो उनके फोन पर भी रामू मिश्रा ने कई बार अश्लील बातें और गाली गलौज की. जिसका प्रमाण है कि, पीड़िता ने राजपुर थाने के कोतवाल कपिल दुबे, दारोगा अलनेश के साथ-साथ कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक को भी मोबाइल की रिकॉर्डिंग भेजी थी.

इस पूरे मामले में क्षेत्राधिकारी रविकांत की बात मानें तो वो इस पूरे मामले में छात्रा के साथ हुई घटना को आज की घटना है मान रहे हैं. उन्होंने इस बाबत 3 माह पूर्व से चली आ रही पीड़िता की शिकायत और पुलिस को दी गई जानकारी का जिक्र नहीं किया.

 

About News Room lko

Check Also

जलशक्ति मंत्री ने की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश

लखनऊ। प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह (Jal Shakti Minister Swatantra Dev Singh) ...