• अमृत भारत योजना के अंतर्गत आने वाले हैदरगढ़ एवं निहालगढ़ स्टेशन का किया निरीक्षण
लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज 6 मार्च 2024 को मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ निहालगढ़ रेल खण्ड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए निरीक्षण किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि मण्डल रेल प्रबंधक ने हैदरगढ़ स्टेशन पर पहुंचकर अमृत भारत योजना के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवं सम्पूर्ण स्टेशन परिसर का विस्तार से निरीक्षण करते हुए अमृत भारत योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों की जानकारी ली एवं कार्यदायी संस्था को उच्च गुणवत्ता एवं उचित समय मे समस्त कार्यों को पूरा करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
👉🏼चुनाव नहीं लड़ पाएंगे पूर्व सांसद धनंजय सिंह, जानें- क्या है सजा का प्रावधान
इसके अतिरिक्त रेलवे कॉलोनी निरीक्षण किया एवं रैलकर्मियों व उनके परिवरीजनों से संवाद कर उनकी समस्याओं से अवगत होते हुए इनके निवारण हेतु संबंधितों को निर्देशित किया।
इसके अलावा निहालगढ़ स्टेशन पर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं जैसे वेटिंगहाल, टिकट व्यवस्था, सर्कुलेटिंग एरिया, वाहन पार्किंग एवं यात्रियों के लिए बनने वाले (3 मीटर चौड़े) नए FOB, खानपान के स्टाल पर ऑन लाइन माध्यम से सामग्री क्रय की एवं अन्य विकास कार्यों की जानकारी ली, इस अवसर पर स्थानीय निवासियों ने स्टेशन पर आकर मण्डल रेल प्रबंधक से भेंट की एवं उनको ज्ञापन दिया तथा उपस्थित मीडिया कर्मियों से संवाद स्थापित किया।
👉🏼दिल्ली पहुंचे जिलाध्यक्ष से बोलीं प्रियंका- जाओ तैयारियां करो, अमेठी हमारा परिवार
मण्डल रेल प्रबंधक ने अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत पुनर्विकसित किए जाने वाले स्टेशनों पर होने वाले कार्यों की समीक्षा करते हुए समस्त कार्यों को निर्धारित समय पर उच्च गुणवत्ता के साथ सम्पन्न करने की बात पर विशेष बल दिया। आज के इस निरीक्षण में मुख्य परियोजना प्रबंधक (गतिशक्ति), वीएस यादव सहित अन्य शाखाध्यक्ष एवं रेलकर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी