Breaking News

डीएम-एसपी ने फ्लैग मार्च कर लोगों से लॉकडाउन पालन की अपील की

औरैया। आज देश भर में मनाए जा रहे मुसलमानों के त्यौहार ईद-उल-अज़हा के मौके पर जनपद भर में चप्पे चप्पे पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे।

जिलाधिकारी औरैया अभिषेक सिंह एवं पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति ने त्यौहार व कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए कोतवाली औरैया, थाना दिबियापुर, थाना अजीतमल, थाना फफूंद, थानाएसपी बिधूना, थाना ऐरवाकटरा इलाको में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

एसपी सुनीति ने बताया कि जनपद में बकरीद त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के इरादे से 300 अतिरिक्त पुलिस के जवानों के साथ साथ पीएसी और होमगार्ड्स को तैनात किया गया था। इसके साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से समाज में साम्प्रदायिक टिप्पणी कर महौल खराब करने वाले करीब 70 एकाउंट की पहचान कर उनके खिलाफ कार्यवाई की गई है।

उन्होंने कहा कि आज बकरीद पर्व को सकुशल व शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के द्रष्टिगत भारी पुलिस बल के साथ जनपद में फ्लैग मार्च कर जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। साथ ही जनपद वासियों से प्रभावी लाकडाउन का पालन करने व शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गई।

फ्लैग मार्च के दौरान जनपद औरैया से सम्बन्धित समस्त थाना प्रभारी मय पुलिस बल के उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...