Breaking News

IML 2025: युवराज और वेस्टइंडीज के खिलाड़ी के बीच जमकर हुई बहस, भिड़ंत की नौबत; देखें VIDEO

Yuvraj Singh Tino Best: सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स की टीम ने ब्रायन लारा की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज मास्टर्स को हराकर खिताब जीत लिया। पहली बार इंटरनेशनल मास्टर्स लीग का आयोजन हुआ था और पहली ही बार में इंडिया मास्टर्स ने खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच में इंडिया मास्टर्स के लिए अंबाती रायडू, सचिन तेंदुलकर और विनय कुमार ने शानदार प्रदर्शन किया। इन प्लेयर्स ने टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका अदा की। लेकिन मैच में युवराज सिंह की वेस्टइंडीज मास्टर्स के टीनो वेस्ट से तगड़ी बहस हुई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

लड़ाई होते-होते बची

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 148 रनों का स्कोर बनाया। इसके बाद टारगेट का पीछा करते हुए इंडिया मास्टर्स की टीम अच्छी स्थिति में दिख रही थी और 13वें ओवर में उसके लिए अंबाती रायडू और युवराज सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे। तभी युवराज की टीनो वेस्ट से बहस हुई। दोनों खिलाड़ी आपस में चिल्ला-चिल्ला कर कुछ कह रहे थे। बीच में रायडू अपने साथ युवराज को ले जाने की कोशिश भी करते हैं। लेकिन टीनो वेस्ट मानते नहीं हैं और लगातार युवी को गुस्से में हाथ से कुछ कहने का इशारा करते हैं। इसी बीच अंपायर और बाकी प्लेयर्स बीच बचाव करते हैं। वीडियो देख माहौल इतना तनाव भरा लगता है कि दोनों प्लेयर्स के बीच बस हाथापाई होनी ही बाकी रह गई थी। लेकिन शुक्र है कि ऐसा हुआ नहीं।

‘छावा’ के मुकाबले गरज रही ‘द डिप्लोमैट’, जॉन की फिल्म ने बजट का एक चौथाई किया पार

अंबाती रायडू ने लगाया अर्धशतक

मैच में इंडिया मास्टर्स के लिए अंबाती रायडू ने शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 50 गेंदों में 74 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 25 रनों का योगदान दिया। इन दोनों प्लेयर्स ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की थी और इंडिया मास्टर्स के जीत की नींव रख दी थी। बाद में युवराज सिंह और स्टुअर्ट बिन्नी ने कुछ करारे स्ट्रोक लगाए और टीम को जीत दिला दी। इससे पहले गेंदबाजी में कमाल करते हुए विनय कुमार ने तीन विकेट हासिल किए थे। वहीं शाहबाज नदीम दो विकेट चटकाने में सफल हो पाए।

About reporter

Check Also

इंडिया मास्टर्स की खिताबी जीत में अहम भूमिका, मिले 50,000 रुपये के कई चेक

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का खिताब इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से ...