Breaking News

दिन के इस समय योगा करना आपके स्वास्थ्य के लिए होगा बेहद फायदेमंद, जरुर जानिए

जिम में कार्डियो मशीन, ट्रेडमिल्स,एलिप्टिकल्स जैसे उपकरण होना स्वभाविक है। यह सभी मशीनें हमारे शरीर की वसा को कम करने में सहायक हैं। लेकिन, अगर आप वजन कम करने के लिए किसी आसान तरीके को ढूंढ रहे हैं, तो स्‍क्‍वैट इसके लिए बहुत ही आसान और प्रभावी एक्सरसाइज है। इस एक्सरसाइज से पूरे शरीर का व्यायाम होता हैं।

इसलिए स्‍क्वैट को अपनी एक्सरसाइज का हिस्सा बनाएं और फिट रहें। अगर आप स्‍क्वैट के फायदे नहीं जानते हैं, तो जानिए ऐसे कारण कि आपको हर रोज स्‍क्वैट एक्सरसाइज क्यों करनी चाहिए।

-एक्सरसाइज सुबह या शाम किसी भी समय करना आपको फायदे देता है. लेकिन कई अध्ययन में माना गया है शाम को किया गया एक्सरसाइज थोड़ा ज्यादा फायदेमंद होता है .

-शाम के समय में शरीर की मांसपेशियां लचीली और गर्म होती हैं जो आपको एक्सरसाइज के बेहतर परिणाम देती है. इसके साथ ही शाम के वक्त वर्कआउट करने से कई अन्य शारीरिक लाभ भी मिलते हैं.
-अगर आप शाम के समय एक्सरसाइज कर रहे हैं तो बिस्तर पर जाने से चार-पांच घंटे पहले एक्सरसाइज करें क्योंकि देर रात एक्सरसाइज आपकी नींद प्रभावित कर सकती है.
-एक्सरसाइज करने से पहले शरीर को वार्मअप करें.

About News Room lko

Check Also

रिश्ते में पार्टनर कर रहा आपका इस्तेमाल, इन बातों से करें पहचान

कई बार आप किसी रिश्ते में तो होते हैं लेकिन आपको खुशी या सुकून नहीं ...