ग्लोबल और एशियाई मार्केट से मिल रहे मजबूत रूख के बीच भारतीय घरेलू शेयर आज लगातार चौथे दिन गुलजार है। शेयर बाजार में आज एकबार फिर तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स 55 तो निफ्टी 44 अंक चढ़कर खुला। फिलहाल बाजार में तेजी का रूख कायम है।,
इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और अंतिम दिन आज शुक्रवार (25 November) को भी भारतीय घरेलू शेयर बाजार (Share Market) में तेजी के साथ हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स (Sensex) 55 अंकों की बढ़त के साथ 62,327 के स्तर पर खुला, जबिक (Nifty) 44 अंक बढ़कर 18,528 के स्तर पर खुला। फिलहाल बाजार में तेजी का रूख कायम है।
बीएसई (#BSE) में आज सुबह शुरुआत में शेयर बाजार में कुल 1,581 कंपनियों में कारोबार की शुरुआत हुई। करीब 865 #शेयर तेजी तो 591 गिरावट के साथ खुलीं। जबकि 125 कंपनियों के शेयर के दाम स्थिर रहे। वही 50 शेयर 52 हफ्ते के ऊपरी स्तर तो 9 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
– आज के चढ़ने वाले शेयर्स की बात करें तो एक्सिस बैंक, लार्सन, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा स्टील, विप्रो समेत कई कंपनियों के शेयर्स में तेजी देखी जा रही है।
– वहीं गिरने वाले शेयर्स पर नजर डालें तो बजाज फाइनैंस, नेस्ले, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, एचयूएल, इंफोसिस, टाइटन कंपनी, सन फर्मा, टीसीएस, कोटक महिंद्रा समेत कई कंपनियों शेयर में गिरावट देखी जा रही है।
विदेशी मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया आज मजबूती के साथ खुला। शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे बढ़कर 81.54 पर पहुंच गया। इससे पहले पिछले कारोबारी दिन रुपया 23 पैसे की वृद्धि दर्ज करते हुए 81.70 पर बंद हुआ था।
गुरुवार (24 November): सेंसेक्स 762 अंकों की तेजी के साथ 62,272 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 216 अंकों की उछाल के साथ 18,484 अंक पर बंद हुआ था।
बुधवार (23 November): सेंसेक्स 91 अंकों की बढ़त के साथ 61,510 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 23 अंकों की बढ़त के साथ 18,267 अंक पर बंद हुआ था।
मंगलवार (22 November): सेंसेक्स 274 अंकों की तेजी के साथ 61,418 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 85 अंक उछलकर 18,244 अंक पर बंद हुआ था।
सोमवार (21 November): सेंसेक्स 518 अंकों की गिरावट के साथ 61,144 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 147 अंक लुढ़ककर 18,159 अंक पर बंद हुआ था।
शुक्रवार (18 November): सेंसेक्स 87 अंकों की गिरवट के साथ 61,663 प्वाइंट पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 35 अंकों की लुढ़कर के साथ 18,307 अंक पर बंद हुआ था।