Breaking News

किशोरावस्था में स्त्रियों न करे ये काम, नहीं हो सकती है ये समस्या

आमतौर पर हम सभी यह बात अच्छे से जानते है कि संभोग जीवन का एक जरूरी भाग होता है जिसमे हम कई बार   संभोग  करने के किये उत्तेजित भी हो जाते है ऐसा जरुरी नहीं है कि संभोग सिर्फ विवाह के बाद ही किया जा सकता है

कई बार हम संभोग किशोरावस्था में भी करते है, लेकिन क्या आपको पता है जो महिलाऐं विवाह के पहले संभोग कर चुकी होती है उन्हें कई बार संभोग में संतुष्टि नहीं मिल पाती है जिसके कारण उनके ज़िंदगी साथी से वह तलाक लेना चाहती है

हाल ही में किए गए अध्ययन के परिणामों में पाया गया कि ऐसी 31 प्रतिशत महिलाएं जिन्होंने टीनएज में संभोग किया, उन्होंने विवाह के 5 वर्ष के भीतर तलाक ले लिया टीनएज में संभोग करने वाली 47 प्रतिशत स्त्रियों ने विवाह के 10 वर्ष के अंदर तलाक ले चुकी है मिली जानकारी के अनुसार जिन्होंने टीनएज में संभोग नहीं किया उनके तलाक के मुद्दे टीनएज में संभोग करने वाली स्त्रियों के मुकाबले बहुत ज्यादा कम होते है ऐसी 15 प्रतिशत स्त्रियों ने विवाह के 5वें वर्ष में  27 प्रतिशत स्त्रियों ने 10वें वर्ष में तलाक लिया 3,793 स्त्रियों पर सर्वे करने वाली एंथनी पाइक ने बोला कि यह माना जा सकता है कि ऐडलेसेंट सेक्शुअलटी के कुछ गलत प्रभाव भी होते हैं

जिसमें तलाक लेने की उम्मीद ज्यादा होती है वही पाइक ने बोला कि जल्दी आयु में सेक्शुअल एक्सपीरियंस लेने से ऐसी सोच बन जाती है जिससे कि तलाक के केस ज्यादा होते हैं ऐसा भी बोला गया कि जो महिलाएं किशोरावस्था में संभोग कर लेती हैं, वे तलाक को लेकर पहले ही मन बना लेती है जिस सोच या बर्ताव की वजह से वे टीनेज में संभोग को ले कर ‘ओके’ रहती हैं, वही एटिट्यूड उनकी विवाह पर भी असर डालता है

About News Room lko

Check Also

हर साल 5-6 लाख लोगों की मलेरिया से हो जाती है मौत, क्या इससे बचाव के लिए है कोई वैक्सीन?

मच्छरजनित तमाम प्रकार के रोगों का वैश्विक जोखिम देखा जाता रहा है, मलेरिया इसी तरह ...