Breaking News

उस्मान ख्वाजा से गाली-गलौज करने वाले इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को मिली वॉर्निंग, नहीं लगाया गया जुर्माना

जबेस्टन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा से गाली-गलौज करने वाले इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ओली रोंबिंसन को मैच रेफरी ने वॉर्निंग देकर छोड़ने का फैसला किया है।

उस्मान ख्वाजा और ओली रोबिंसन की यह भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान हुई थी। ख्वाजा को 141 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड करने के बाद रोबिंसन ने आक्रोश में उन्हें गाली दी थी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान भी दोनों के बीच कुछ कहा सुनी हुई थी। हालांकि अनुभवी गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने बीच में आकर मामला शांत करवा दिया था।

उन पर इस मामले में किसी भी तरह का कोई जुर्माना नहीं लगाया गया है। अगर सीरीज के आगामी मुकाबलों में वह फिर से ऐसा कुछ करते हैं तो जरूर मैच रेफरी इस पर सख्त कदम उठा सकते हैं।

बता दें, एशेज 2023 के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम को 2 विकेट से धूल चटाकर 5 मैच की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। कंगारुओं की इस जीत में अहम योगदान ख्वाजा का ही रहा, जिन्होंने पहली पारी में शतक (141) जड़ने के साथ दूसरी पारी में 65 रनों की शानदार पारी खेली।

 

About News Room lko

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ही पाकिस्तान की घरेलू मैदान पर शर्मनाक हार! ट्राई सीरीज के फाइनल में करारी शिकस्त

  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच ट्राई सीरीज ...