Breaking News

बच्चों पर न बनायें दबाव

आपका बच्चा भविष्य में एक कामयाब आदमी बने तो बेहतर होगा कि आप उसे माक्र्स के लिए दबाव बनाना छोड़ दें। हाल में हुए एक अध्ययन के अनुसार माक्र्स के लिए बच्चों पर दबाव बनाना खतरनाक हो सकता है।
अध्ययन में बताया गया है कि अभिभावकों को नंबर को लेकर बहुत अधिक परेशान नहीं होना चाहिए। कुछ मां-बाप ऐसे भी होते हैं जो बच्चे पर हर क्षेत्र में आगे रहने के लिए दबाव डालते हैं। अगर आप भी ऐसे माता-पिता हैं जो बच्चे को खेल-कूद से दूर रखते हैं और उसके साथ बेहद सख्ती करते हैं तो इससे बच्चे के विकास पर असर पड़ सकता है।आमतौर पर माता-पिता बच्चे से यह आशा करते हैं कि वह क्लास का टॉपर हो और अगर टॉपर न हो तो कम से कम शुरू के टॉप थ्री बच्चों में से तो हो ही। अध्ययन में कहा गया है कि बच्चों का सामाजिक रूप से जुड़े हुए होना बहुत जरूरी है। इसके साथ ही उनमें असुरक्षा की भावना नहीं आनी चाहिए। अगर इन दोनों चीजों का तालमेल सही नहीं होगा तो बच्चा अवसाद का शिकार हो सकता है।

About Samar Saleel

Check Also

इस आसान विधि से घर पर ही तैयार करें गुड़ की चिक्की

सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है। ऐसे में लोगों ने अपने खानपान से लेकर ...