स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग घटने के बीच विदेशों में कमजोरी के रख को देखते हुए दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 55 रुपये गिरकर 29,370 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। चांदी भी 40,000 रुपये से नीचे आ गई और यह 225 रुपये गिरकर 39,900 रुपये प्रति किग्रा रह गयी। बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में कमजोरी के रख के अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं के साथ साथ फुटकर विक्रेताओं की कमजोर मांग से मुख्यत: सोने की कीमतों में गिरावट रही। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.88 प्रतिशत गिरकर 1,266.40 डॉलर प्रति औंस और चांदी 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17.17 डॉलर प्रति औंस रह गई।