Breaking News

GI D Show-2025: एकजुट हुईं डायमंड इंडस्ट्री की मशहूर हस्तियाँ

Economic Desk। इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट (IGI) की ओर से आयोजित आईजीआई डी शो- 2025 (GI D Show-2025) के 21वें संस्करण (21st Edition) ने आईकॉनिक जियो वर्ल्ड सेंटर (Iconic Jio World Center) में अपनी भव्यता से सबका मन मोह लिया। तीन दिनों तक चलने वाले इस शो ने एक बार फिर से भारत के प्रीमियम एक्सक्लूसिव डायमंड शो (Tradition of India’s Premium Exclusive Diamond Show) की अपनी परंपरा को दोहराया। हमेशा की तरह, इस बार भी आईजीआई डी शो ने इस क्षेत्र में व्यवसाय के विकास के साथ-साथ पूरी इंडस्ट्री में लंबे समय तक कायम रहने वाले जुड़ाव को बढ़ावा दिया।

ये डायमंड एग्जिबिशन बेहद खास होने के साथ-साथ भारत के रत्न एवं आभूषण उद्योग के लिए सबसे महत्वपूर्ण आयोजन है, जो प्रमुख हीरा निर्माताओं और लक्जरी/बेहद महंगे रिटेल ब्रांड्स के बीच ऐसे संबंधों को बढ़ावा देता है, जो मायने रखे। मुंबई में पहली बार इस प्रदर्शनी का आयोजन बेहद शानदार और सफल रहा है, जिसने अपनी चमक बिखेरने से आगे बढ़कर उद्देश्यपूर्ण संबंधों को और मजबूत किया है। इस आयोजन ने सुनियोजित तरीके से साझेदारी करने, उद्योग जगत की बहुमूल्य जानकारी का आदान-प्रदान करने और उभरते अवसरों का पता लगाने के लिए एक प्रभावशाली मंच की भूमिका निभाई है, जिसने हीरे के कारोबार में इनोवेशन और विकास को लगातार आगे बढ़ना जारी रखा है।

आईजीआई की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन आईजीआई के एमडी एवं सीईओ, तहमास्प प्रिंटर ने किया। इस इंडस्ट्री की कई गणमान्य हस्तियों ने अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई, जिनमें एएस मोतीवाला के मैनेजिंग डायरेक्टर, अशरफ मोतीवाला; ब्लू स्टार डायमंड्स के मैनेजिंग डायरेक्टर, अर्नव मेहता; पोपली ग्रुप ऑफ़ ज्वैलर्स के डायरेक्टर, राजीव पोपली; लक्ष्मी डायमंड्स के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर, डॉ चेतन कुमार मेहता; शैलेश राठौड़, केपी संघवी; महेंद्र ज्वैलर्स के मेहुल ओसवाल, महावीर बोहरा, डीपी ज्वेललाइन लिमिटेड के अमित बंदी, और हर्षाइमल श्यामलाल ज्वैलर्स के अंकुर आनंद शामिल थे।

इस खास शो में देश भर के 60 से ज़्यादा हीरा आभूषण निर्माताओं और रिटेलर्स ने भाग लिया, और इस कार्यक्रम में डायमंड ज्वेलरी के 100,000 से ज़्यादा बेमिसाल डिज़ाइनों का प्रदर्शन किया गया, जो उम्दा कारीगरी, नयापन और हर कसौटी पर खरे आभूषणों की शानदार जुगलबंदी को दर्शाता है।

आईजीआई की 50 सालों की गौरवशाली परंपरा को याद करते हुए, इस शो ने जेमोलॉजी (रत्न-विज्ञान) की श्रेष्ठता में एक भरोसेमंद नाम के रूप में इस संस्थान के अब तक के शानदार सफ़र को दर्शाया। आईजीआई डी शो ने लगातार नई बुलंदियों को छुआ है, जो पूरी दुनिया में रत्न एवं आभूषण उद्योग को आगे ले जाने के लिए एकजुट हुए समान विचारों वाले लोगों के बीच सार्थक संबंध और सहयोग की एक नई मिसाल कायम करता है।

About reporter

Check Also

किसानों को 75 प्रतिशत अनुदान पर जिप्सम उपलब्ध करा रही है प्रदेश सरकार :सूर्य प्रताप शाही

मृदा का स्वास्थ्य एवं किसानों की आर्थिक स्थिति सुधारने पर है फोकस लखनऊ (दया शंकर ...