येस बैंक का संकट सामने आने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने येस बैंक के पुनर्गठन के लिए ड्राफ्ट योजना तैयार कर ली है और शुक्रवार को इस योजना पर आम जनता, शेयर होल्डर्स और जमाकर्ताओं के सुझावों के लिए सार्वजनिक कर दिया है। जिन निवेशकों ने बैंक के शेयर खरीदे हैं और जिन लोगों ने बैंक में अपना पैसा जमा कराया है वे सभी बैंक के पुनर्गठन पर RBI की इस योजना पर अपने सुझाव दे सकते हैं।
येस बैंक की पुनर्गठन योजना में पुनर्गठित बैंक का शेयर कैपिटल कितना होगा, उसके बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की नियुक्ति कैसे होगी, बैंक के अधिकार और उसकी देनदारियां क्या होंगी, मौजूदा कर्मचारियों की नौकरी रहेगी या नहीं, बैंक के शाखा कार्यालयों की जगह बदलनी है या नहीं और इस तरह की तमाम बातों का जिक्र किया गया है। जो भी शेयर धारक या बैंक में पैसा जमा कराने वाले लोग इस पुनर्गठन योजना पर अपनी राय देना चाहते हैं वे सभी 9 मार्च तक अपने सुझाव दे सकते हैं।