Breaking News

डॉ. मुखर्जी के बलिदान दिवस पर हुआ पौधरोपण

रायबरेली। ऊंचाहार विधानसभा के गौरा मण्डल के अलावलपुर,गौरा सीएचसी,पशु अस्पताल,गदागंज थाना व ऊंचाहार मंडल के जमुनापुर,रामचंद्रपुर,सीएचसी व रोहनिया मंडल के मरियानी,गंगेहरा, उसरैना और जगतपुर मंडल के दौलतपुर में पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर पौधरोपण किया गया। इस दौरान सीएचसी में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान का निरीक्षण करते हुए मुख्य अतिथि सुधाकर त्रिपाठी ने नरेंद्र मोदी को हम भारतवासियों को नि:शुल्क वैक्सीन देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर पौधरोपण करते हुए श्री त्रिपाठी ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक भारत श्रेष्ठ की बात करते थे।भाजपा नेता अतुल सिंह ने कहा कि श्री मुखर्जी जी ने देश के लिए बलिदान दिया हैं। श्री श्याम प्रसाद मुखर्जी जी के सपने को साकार करने का काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।श्री सिंह ने कहा पौधरोपण हम सबको मिलकर करना चाहिए।वृक्षों का हमारे जीवन बहुत योगदान है और इसका पालन हम सबको अपने बच्चे की तरह करना चाहिए।

इस अवसर भाजपा नेता डीएन पाठक, गौरा मंडल अध्यक्ष अनुराग मिश्रा, ऊंचाहार मंडल अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह, रोहनिया मंडल अध्यक्ष गुड्डू यादव, पिछड़ा वर्ग के जिलाध्यक्ष अभिलाष चन्द्र कौशल, कलराज मिश्रा, योगेंद्र सिंह, गोलू अग्रहरी, रामदत्त पांडे, दीपू सिंह, राधेश्याम यादव, पप्पू मिश्रा, रवि सिंह प्रधान, सुनील पांडे, प्रधान अजय सरोज, अनुराग त्रिपाठी, भोला साहू, विकास सिंह, संकठा पांडेय, आजाद सिंह, अजय सिंह, भोला शुक्ला, उमेश द्विवेदी, प्रधान ऋषि गौड़, प्रधान राहुल सरोज, स्विकेश द्विवेदी, पूर्व प्रधान दल बहादुर सिंह, सूरज कुमार, चिकित्सा अधीक्षक गण, थानाध्यक्षगण आदि लोग उपस्थित थे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...