Breaking News

उस्ताद शायर भूपेन्द्र सिंह ‘होश’ के सम्मान में नशिस्त

नई दिल्ली। शाश्वत साहित्य सरिता मंच द्वारा उस्ताद शायर भूपेन्द्र सिंह होश के सम्मान में एक नशिस्त प्रसिद्ध कवि संजय जैन के निवास पर कल शाम सम्पन्न हुई। इस अवसर पर भूपेंद्र को संस्था द्वारा माला और अंगवस्त्र पहना कर सम्मान किया गया साथ ही कवि संजय जैन के व्यक्तित्व-कृतित्व पर ट्रू मीडिया द्वारा प्रकाशित विशेषांक का विमोचन भी किया गया।

माँ वाणी की वंदना के उपरांत आदरणीय भूपेन्द्र कि अध्यक्षता में नशिस्त हुई, जिस में शायरों ने अपनी बेहतरीन शेरो शायरी और कलाम पढ़ कर वाहवाही लूटी। शायर मनोज बेताब, दिलदार देहलवी, संजय जैन, मनोज शाश्वत, जगदीश मीणा, अमित गुप्ता और शायरा में सरिता जैन, रीता अदा एवं दीपा गुप्ता की उम्दा शायरी ने तपती गर्म शाम को शीतल-सुहानी बना दिया।

अंत में अपने वक्तव्य में भूपेन्द्र ने शायरी की अरूज की बारीकियों से सभी शायरों का ज्ञान वर्धन किया। इस शानदार नशिस्त का संचालन मशहूर शायर सरिता जैन ने अपने शायराना अंदाज़ में किया।

रिपोर्ट-संजय कुमार गिरि

 

About Samar Saleel

Check Also

महाराष्ट्र में चल रहे मोदी तूफान के सामने तिनके की तरह उड़ जाएगा उद्धव सेना, कांग्रेस और एनसीपी शरद पवार गठबंधन- डॉ दिनेश शर्मा

मुंबई। उत्तर प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री सांसद डॉ दिनेश शर्मा ने कहा महाराष्ट्र में भाजपा ...