Breaking News

डॉ. दिनेश शर्मा ने किया अटल स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने आज यहां डीएवी कॉलेज, लखनऊ में आयोजित अटल स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि स्वास्थ मेले से यहां आए हुए लोग लाभान्वित होंगे तथा उनकी स्वास्थ संबंधी कठिनाइयां दूर होगी।

मेले में आए लोगों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वयं को तथा दूसरों को इसके संक्रमण से बचाना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार की कुशल रणनीतियों की वजह से कोरोना पर नियंत्रण पाया गया। सरकार पारदर्शी तरीके से जनकल्याणकारी योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ा रही है।

डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि देश में ही नहीं पूरे विश्व में अटल जी का नाम पूरी श्रद्धा से लिया जाता है। अटल जी दलों की सीमा को लांघ कर काम करते थे, अटल जी सबके प्रिय थे तथा सबको मानने वाले थे।
अटल स्वस्थ मेले के उद्घाटन के अवसर पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन, महापौर संयुक्ता भाटिया, नीरज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

उच्चशिक्षा हेतु सीएमएस छात्रा यूनिवर्सिटी कालेज लंदन में चयनित

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल गोमती नगर द्वितीय कैम्पस के इण्टरनेशनल कैम्ब्रिज सेक्शन की छात्रा नव्या ...