Breaking News

ब्रेकर के निर्माण से कस्बे में लग रहा जाम

मोहम्मदी खीरी। शाहजहांपुर से गोला तक नेशनल हाईवे निर्माणाधीन है जो कि लगभग बन चुका है, मोहम्मदी कस्बे के अंदर स्पीड ब्रेकरो का निर्माण किया जा रहा है। जिस कारण सड़क का आधा भाग बंद कर रखा है, जिससे दिनभर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है।

मोहम्मदी कस्बे के अंदर रामलीला गेट के पास पिछले कुछ दिनों से स्पीड ब्रेकर का निर्माण किया जा रहा है। दिन भर कस्बे के अंदर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे स्कूल के पढ़ने वाले बच्चों से लेकर एंबुलेंस तक को निकलने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि यदि स्पीड ब्रेकर बनाने हैं तो रात में बना दिया जाए, जिससे जाम की स्थिति पैदा नहीं होगी। इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी मोहम्मदी से फोन पर संपर्क किया गया तो उनका फोन रिसीव नहीं हुआ।

रिपोर्ट-हरविन्दर सिंह कम्बोज

About Samar Saleel

Check Also

पूर्वाेत्तर रेलवे: संरक्षा महासम्मेलन के दौरान आयोजित की गईं विभिन्न विषयों पर कार्यशाला

• मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार और वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी डा शिल्पी कन्नौजिया ने ...