Breaking News

Kashif Jameel : डॉ कफ़ील के छोटे भाई को गोली मारी

गोरखपुर। बीआरडी मेडिकल कालेज के आक्सीजन कांड में गिरफ्तारी के कारण चर्चित हुए मेडिकल कालेज के बालरोग विभाग के प्रवक्ता व एनएचएम के नोडल अधिकारी रहे डा. कफील अहमद के छोटे भाई Kashif Jameel काशिफ जमील को आज रात 10.30 बजे गोरखनाथ क्षेत्र में गोली मार दी गई। दो हमलावरों ने उन पर तीन गोलियां चलायीं जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। घायल काशिफ को एक निजी नर्सिंग होग में भर्ती कराया गया है।

घायल Kashif Jameel अस्पताल में भर्ती

डा. कफील अहमद के छोटे भाई Kashif Jameel काशिफ जमील बिजनेसमैन हैं और इनवर्टर व बैटरी का कारोबार करते हैं। डा. कफील चार भाई हैं। सबसे बड़े अदील अहमद खान है और उसके बाद डा. कफील अहमद खान है। काशिफ जमील तीसरे नम्बर पर हैं। सबसे छोटे फजील अहमद खान अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के मेडिकल कालेज में एमबीबीएस करने के बाद सीनियर रेजीडेंट हैं।

मिली जानकारी के अनुसार काशिफजमील किसी काम से गोरखनाथ क्षेत्र में गए थे। वह बाइक से घर लौट रहे थे कि जेपी हास्पिटल के पास ब्राउन कलर की स्कूटी पर सवार दो हमलावरों ने उन पर तीन गोलियां चलायीं। एक हमलावार चेहरे पर गमछा बांधे हुए था जबकि दूसरा हेलमेट पहने था। कासिफ जमील को एक गोली कंधे में, दूसरी गर्दन के पास लगी। वह बुरी तरह घायल हो गए। राहगीरों की मदद से वह किसी तरह टेम्पो से विंध्यवासिनी नगर स्थित स्टार नर्सिंग होम पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उनका तुरन्त इलाज शुरू किया।

रंजीत जायसवाल

 

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...