Breaking News

डॉ रूपा व्यास इंडिया स्टार ‘वुमन राइटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड-2022’ से अलंकृत

राजस्थान। मशहूर कवियत्री और लेखिक और मीडिया एंकर डॉ रूपा व्यास को इंडिया स्टार कम्युनिटी अवॉर्ड्स की ओर से इंडिया स्टार “वुमन राइटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड-2022” से अलंकृत किया गया है। यह जानकारी, आई.एस.सी.ए. की डायरेक्टर माही अग्रवाल तथा एक प्राईवेट न्यूज़ चैनल के फाउंडर सुशील पाल ने दी।

डॉ रूपा व्यास इंडिया स्टार ‘वुमन राइटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड-2022’ से अलंकृत

डायरेक्टर माही अग्रवाल ने बताया कि डॉ. रूपा व्यास प्रतिभाशाली लेखिका, शिक्षिका, गायिका राजस्थान की बेटी के नाम से जानी जाती हैं तथा मोटिवेशनल स्पीकर व राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बदलाव मंच अध्यक्षा हैं, जिन्होंने अपनी रचनाओं के माध्यम से भारतीय समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाए हैं। वे शैक्षिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्रों में निरंतर योगदान दे रही हैं । हम डॉ. रूपा व्यास के कार्यों की प्रशंसा करते हैं तथा उन्होंने भारतीय समाज को आदर्श नारी का उदाहरण पेश किया है।

इस अवसर पर बदलाव मंच संस्थापक डॉ. दीपक क्रांति व मंच सदस्यों तथा मिथलेश-महेश व्यास,पूर्वी शर्मा,दीपा-जितेंद्र शर्मा रावतभाटा वासियों ने शुभकामनाएं दी है।

About reporter

Check Also

जेडीयू ने मणिपुर के प्रदेश अध्यक्ष को हटाया, एनडीए से समर्थन वापस लेने का जारी किया था पत्र

इंफाल। हिंसाग्रस्त मणिपुर में भाजपा और जेडीयू के समर्थन को लेकर सियासी ड्रामा हुआ। पहले ...