कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर के ठिकानों पर आयकर विभाग द्वारा दूसरे दिन भी छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के लिए पूर्व डिप्टी सीएम के लगभग 30 ठिकानों को शामिल किया गया है। पहले दिन की छापेमारी के दौरान आयकर विभाग ने 4.52 करोड़ रुपये बरामद किए।
बेंगलुरु में सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज के परिसर में आज आयकर विभाग की छापेमारी जारी है। यह मेडिकल कॉलेज जी परमेस्वर से संबंधित ट्रस्ट के जरिए चलाया जाता है। इसके अलावा जी परमेश्वर के भाई के बेटे के घर पर छापा पड़ा है।
आयकर महानिदेशक के मुताबिक कल आयकर छापे में कुल 4.52 करोड़ रुपये बरामद किए गए थे। आयकर विभाग ने कल कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम जी परमेश्वर के करीब 30 ठिकानों पर छापे मारे थे। पहले दिन की छापेमारी में आयकर विभाग को कई अहम दस्तावेज भी हाथ लगे थे।
हालांकि इस मामले में छापेमारी के पहले दिन जी परमेश्वर का कहना था, ‘मुझे छापेमारी की जानकारी नहीं है। मुझे नहीं पता कि वे छापेमारी कहां कर रहे हैं। उन्हें तलाशी लेने दें, मुझे कोई दिक्कत नहीं है। अगर हमारी तरफ से कोई गलती होगी तो इसे सुधारेंगे।’