Breaking News

राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किये जायेंगे शिक्षक बृजेश यादव, शिक्षक ने बढ़ाया जिले का मान

रायबरेली। जिला बेसिक शिक्षा विभाग में समेकित शिक्षा इकाई के तहत विकास खंड डीह में कार्यरत विशेष शिक्षक बृजेश यादव को दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से राज्य स्तरीय पुरस्कार से अलंकृत किया जायेगा। शिक्षक को यह पुरस्कार 3 दिसंबर विश्व दिव्यांग दिवस के दिन डा. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्व विद्यालय सभागार लखनऊ में दिया जायेगा।

नेहरू यूनिवर्सिटी के दीवारों पर… ‘अज्ञात तत्वों’ जिम्मेदार, एबीवीपी ने की कड़ी निंदा

शिक्षक ने यह पुरस्कार प्राप्त कर जनपद का गौरव बढ़ाया है। जनपद के यह पहले विशेष शिक्षक हैं जिन्हें राज्यपाल पुरस्कार मिलने जा रहा है।यह शिक्षक मूल रूप से ग्राम पूरे भितरी पोस्ट खुरहटी विकास खंड राही के निवासी हैं। शिक्षक द्वारा दिव्यांग बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने के साथ साथ उन्हें खेल कूद आदि में पूर्णतयः निपुण करने का भी कार्य किया करते हैं।

अब तक मिल चुके है यह सम्मान

शिक्षक के सराहनीय प्रयासों को देखते हुए इससे पूर्व भी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी द्वारा, दिव्यांग आयुक्त राजस्थान सरकार धन्ना राम पुरोहित द्वारा दिव्यांग रत्न सम्मान 2018, विधान सभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित द्वारा सामाजिक चेतना सम्मान 2017, जनपद गौरव सम्मान 2018, जिलाधिकारी अनुज कुमार झा, नेहा शर्मा, संजय खत्री द्वारा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पी. एन. सिंह सहित अन्य कई सामाजिक संस्थानों व समाजसेवियों द्वारा भी पुरस्कृत किये जा चुके हैं।

पिता जी है प्रेरणा श्रोत

शिक्षक ने बताया की हमारे प्रेरणाश्रोत मेरे पिता विश्राम यादव जी हैं।जो उच्च प्राथमिक विद्यालय खुरहटी विकास खंड राही से वर्ष 2014 में सेवानिवृत्त हो चुके हैं ।साथ ही शिक्षक के प्रयास व मार्गदर्शन में परशदेपुर की दृष्टिहीन छात्रा शिवानी गौतम स्पर्श राजकीय बालिका इंटर कालेज लखनऊ में हाईस्कूल में अध्ययन रत है।

पूरे छत्रपाल पोस्ट टेकारी दांदू डीह निवासी अंकित मौर्या पुत्र कंधई स्पर्श राजकीय बालक दृष्टिबाधित इंटर कालेज बाँदा में कक्षा 11 में अध्ययनरत है। दृष्टिहीन छात्र दीपक यादव पुत्र बृजलाल निवासी पीढ़ी डीह ने सत्र 2021 में 82% अंको से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की है, शिक्षक के प्रयासों से अन्य कई दिव्यांग बच्चे उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। शिक्षक को राज्य स्तरीय पुरस्कार की सूचना प्राप्त होने पर शिवकेश तिवारी, मनोज सिंह, राजेश शुक्ला, दिनेश सिंह, विजय त्रिपाठी, जयदेव शुक्ला, शिवबरन यादव, विजय, राकेश सिंह, महेश मोदनवाल, हरिशंकर सिंह, शिवनंदन वर्मा, आशा मिश्रा, मधू सिंह आदि साथी शिक्षकों ने बधाई दी।

कम्प्यूटर से भी तेज हैं इनके दिव्यांग बच्चे

शिक्षक ने अपने दिव्यांग बच्चों को जो योग्यता अर्जित कराई है उसे जो कोई देखता व सुनता है स्तब्ध रह जाता है इनके कई दिव्यांग बच्चे 100 तक पहाड़ा, राज्य राजधानी, अंग्रेजी, विज्ञान, लाखों करोङो का हिसाब आदि बताना जैसे इनके बच्चों के बाएँ हाथ का खेल हो।कोरोना काल में गृह आधारित शिक्षा प्रदान की।शिक्षक द्वारा कोरोना काल में बच्चों के घर जा जाकर होम बेस्ड शिक्षा प्रदान किया था।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा 

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...