Breaking News

सुबह उठकर पानी पीने से मिलेंगे जबरदस्त फायदे, जानिए कैसे…

गर्मियां आ चुकी हैं. ऐसे में अब उन लोगों को भी ज्यादा मात्रा में पानी की जरूरत पड़ेगी, जो लोग ठंड में कम पानी पीते हैं. ठंड में ज्यादातर लोग पानी पीना कम कर देते हैं. हालांकि गर्मी में तेज धूप और पसीने की वजह से शरीर में मौजूद पानी की मात्रा कम होती चली जाती है, जिसके कारण डिहाइड्रेशन हो सकता है.

पर्यावरण जल संरक्षण के संकल्प के साथ विद्यार्थी निखारेंगे अपनी प्रतिभा

पानी पीने से मिलेंगे जबरदस्त फायदे

डिहाइड्रेशन से बचने के लिए शरीर को पर्याप्त मात्रा में पानी की जरूरत होती है. पानी पीने के फायदों के बारे में तो हर कोई जानता है, लेकिन क्या आपको यह पता है कि सुबह उठते ही सबसे पहले पानी पीना स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद हो सकता है. आइए जानें कैसे…

सुबह उठकर सबसे पहले पानी पीने के फायदे-

किडनी स्टोन से बचाव 
सुबह उठते ही सबसे पहले पानी पीने से किडनी में पथरी होने का खतरा कम रहता है. सुबह पानी पीने से पेट के एसिड को शांत करने और पथरी के विकास को रोकने में मदद मिलती है.

डल स्किन से राहत 
अगर आपकी स्किन डल हो रही है तो जागने के बाद सबसे पहला काम पानी पीने का करें. क्योंकि इससे ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ावा मिलता है. ये नई कोशिकाओं के उत्पादन को बढ़ाकर स्किन को ग्लेइंग बना सकता है.

 इम्यूनिटी
सुबह पानी पीने से पेट से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद मिलती है, जिससे लिम्फेटिक सिस्टम बैलेंस हो जाता है और वक्त के साथ इम्यूनिटी में सुधार होता है. ये व्यक्ति को बार-बार बीमार पड़ने की समस्या से भी बचा सकता है.

 डिहाइड्रेशन 
पूरी रात सोने की वजह से हम कई घंटों तक पानी से वंचित हो जाते हैं. गर्मी के मौसम में सोते वक्त कई लोगों को पसीना निकलता है. इससे शरीर में पानी की कमी हो सकती है, जो डिहाइड्रेशन का कारण बनती है. यही वजह है कि हर किसी को सुबह उठते ही पानी पीना चाहिए, खासतौर से गर्मियों के मौसम में.

About News Room lko

Check Also

गर्मियों में कैसे रखें सेहत का ख्याल, क्या करें-क्या नहीं? स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए सुझाव

देश के ज्यादातर हिस्से इन दिनों भीषण गर्मी-लू की चपेट में हैं। भारत मौसम विज्ञान ...