Breaking News

Encroachment हटाने के लिये चला अभियान

बीनागंज। ब्लॉक के नगर बीनागंज से गुजरने बाली हाइवे रोड के किनारे Encroachment अतिक्रमण कर लिया जाता है । जिस को हटाने के लिये अनुविभगीय अधिकारी जे.पी. गुप्ता द्धारा राजस्व परिषद एवं पुलिसकर्मीयो कि मंगलवार को टीम बनाई गई थी।

ये भी पढ़ें :- Negligence नहीं की जायेगी माफ : जिलाधिकारी

फुटपाथ से Encroachment हटाया गया

टीम द्धारा नगर के हाईवे टोडी रोड का फुटपाथ से Encroachment अतिक्रमण हटाया गया ,जिस में टीम द्धारा रोड के दोनो और बनी नालीयो से बाहर अपनी दुकानो को न लगाने के लिये चेतावनी देते हुए चालानी कार्यवाही करने कि बात कही गई।
परिषद कर्मचारियो द्धारा अतिक्रमणकारियो द्धारा नगर के हाईवे पर दुसरे दिन अतिक्रमण देख सुवहा से अतिक्रमण हटाने पर जोर दिया। जिस में कुछ दुकानदारो द्धारा अमला आते देख अपनी अस्थई दुकानो को हटा लिया, तो किसी किसी दुकानदार ने परिषद के कर्मचारियो के साथ अभद्र व्यवहार भी किया अनुविभागीये अधिकारी जे.पी. गुप्ता द्धारा बताया गया कि यदि परिषद के कर्मचारियो के साथ किसी भी अतिक्रमणकारी द्धारा अभद्र व्यवाहर किया जाता है तो उस व्यक्ति के खिलाफ कानुनी कार्यवाही कि जायेगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...