डलमऊ/रायबरेली। बुधवार को अचानक डलमऊ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने डीआरएम संजय त्रिपाठी के पहुंचने पर रेलवे कर्मियों में हड़कंप मच गया। डीआरएम संजय त्रिपाठी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि रेलवे विभाग द्वारा अर्धवार्षिक निरीक्षण किया जाता है।
जिससे रेलवे विभाग द्वारा मूलभूत सुविधाओं को देखते हुए किसी प्रकार की खामियां यात्रियों को भुगतना ना पड़े इसके लिए हर बार अर्धवार्षिक निरीक्षण किया जाता है। रेलवे स्टेशन डलमऊ के पास स्थित रेलवे पार्क को लेकर उसमें हो रहे अवैध कब्जे से निजात के लिए जल्द ही रेलवे विभाग द्वारा उचित कदम उठाए जाएंगे और साथ ही पार्क का सुंदरीकरण जल्द ही कराया जाएगा।
निरीक्षण करने पहुंचे डीआरएम ने टीआरएम और टीआई के द्वारा पाई गई खामियों को देखते हुए कड़ी फटकार लगाई। इस अवसर पर एडीआरएम वीके पांडे सीनियर डीएएन बीके तलवार समेत रेलवे विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्र