Breaking News

‘छोटी काशी’ में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से खलबली, जिला पंचायत की दुकानों पर चला हथौड़ा

लखीमपुर खीरी में छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में शिव मंदिर कॉरिडोर के निर्माण को लेकर प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है। शनिवार को प्रशासन की मौजूदगी में कॉरिडोर की जद में आ रही जिला पंचायत की दुकानों को तोड़े जाने का काम शुरू कर दिया गया।

कोयले की गैस लगने से तीन प्रवासियों की मौत, कमरे में जला रखी थी अंगीठी

शिव मंदिर कॉरिडोर निर्माण को लेकर प्रशासन की मौजूदगी में जिला पंचायत की 13 दुकानों का ध्वस्तीकरण कराया गया है। कार्रवाई के दौरान एसडीएम विनोद कुमार गुप्ता, तहसीलदार सुखबीर सिंह, सीओ गवेंद्र गौतम, प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह सहित प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

'छोटी काशी' में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से खलबली, जिला पंचायत की दुकानों पर चला हथौड़ा

इतनी दुकानों को किया गया चिन्हित

19418.992 वर्ग मीटर नजूल की भूमि पर्यटन विभाग को अधिग्रहित हो जाने के बाद ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें धर्मशाला सहित 12 भवन, जिला पंचायत की 13 और नगर पालिका परिषद की सात दुकानों का चिह्नीकरण हुआ था। शनिवार से जिला पंचायत की दुकानें ढहाने का काम शुरू हो गया। वहीं, मियाद पूरी हो जाने के बाद भी नगर पालिका परिषद के दुकानदारों ने नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू से एक सप्ताह की मोहलत और मांगी है।

About News Desk (P)

Check Also

सलिला पांडे ने एसबीआई कार्ड में बतौर एमडी और सीईओ की ज़िम्मेदारी संभाली

अर्थ डेस्क। भारत के सबसे बड़े प्योर-प्ले क्रेडिट कार्ड इश्यूर एसबीआई कार्ड (SBI Card) ने ...