देहरादून। कॉर्बेट पार्क और उससे सटे वन प्रभागों में Elephant हाथियों का चिड़चिड़ापन पर्यटकों के लिए मुसीबत बन रहा है। शनिवार को मोहान के पास जंगल से अचानक निकलकर आये हाथी ने पर्यटकों की जिप्सी पर हमले का प्रयास किया। पर्यटकों ने जिप्सी से कूदकर किसी तरह जान बचाई। शनिवार को एक जिप्सी मरचूला रिजॉर्ट से दिल्ली के छह पर्यटकों को लेकर रामनगर आ रही थी।
ये भी पढ़ें :-स्मृति दिवस पर सीएम योगी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
Elephant आक्रामक हो गया
इसी बीच मोहान के पास जंगल से निकलकर आया एक Elephant हाथी आक्रामक हो गया। हाथी ने अचानक जिप्सी पर हमले का प्रयास किया। चालक ने हाथी के मूड को भांपते हुए पर्यटकों से वाहन से कूदकर भागने को कहा। इसके बाद पर्यटकों ने कूद मारकर अपनी जान बचाई। वहीं रामनगर वन प्रभाग के फॉरेस्टर प्रमोद पंत ने बताया कि हाथी ने पर्यटकों की जिप्सी पर हमले का प्रयास किया था। इसकी सूचना मिली है। उन्होंने बताया अचानक जिप्सी से सामना होने पर टस्कर गुस्से में आया होगा। रविवार को मोहान और आसपास गश्त की जायेगी।