Breaking News

IPL 2022 में कोहली के खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें नहीं मिली टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह

भारत का एक धाकड़ बल्लेबाज इन दिनों IPL 2022 में जमकर कहर मचा रहा है. टी20 लीग के 15वें सीजन के मुकाबले 26 मार्च से शुरू हुए.इस बल्लेबाज की घातक फॉर्म को देखते हुए लगता है कि ये बल्लेबाज इस साल भारत को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जिता सकता है.

10 टीमों के टूर्नामेंट को देखें तो 74 में से 69 मुकाबले खेले जा चुके हैं. प्लेऑफ की 4 टीमें तय हो चुकी हैं. फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है. आइए एक नजर डालते हैं कि आखिर आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप में किन खिलाड़ियों को चुना जा सकता है.

2022 टी20 वर्ल्ड कप में अब केवल चार महीने का समय ही बचा है.दिनेश कार्तिक 36 साल के हो चुके हैं, उन्होंने इस सीजन में अपने बल्ले से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कई मैच भी जिताए हैं. टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर महीने में होने जा रहा है.

15 सदस्यीय टीम में इन्हें मिल सकता है मौका

केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, रोहित शर्मा, सूर्यकमार यादव, संजू सैमसन, राहुल त्रिपाठी, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जाडेजा, ऋषभ पंत, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह.

About News Room lko

Check Also

भारत के शीर्ष गेमर्स से मिले प्रधानमंत्री मोदी, इन खेलों में खुद भी आजमाया हाथ

भारत के शीर्ष गेमर्स से प्रधानमंत्री मोदी ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने खुद भी ...